Techno Pova 7 Pro: आज की तारीख आप अगर एक अच्छा स्मार्टफोन के तलाश में हो, तो आप सही आर्टिकल पर आए हो। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे एक नई स्मार्टफोन के बारे में, चलिए मैं टॉपिक पर वापिस आते है,
आज जो स्मार्टफोन के बारे में बात करूंगा उस फोन का नाम है “Techno Pova 7 Pro” ये एक बजेट फ्रेंडली स्मार्टफोन हे और इस फोन का परफोर्मेंस जबरदस्त है। और इस फोन का कीमत सुनके तो आप हैरान ही हों जाओगे।
क्यूंकि इस बजेट में इस फोन में इतना सारा अच्छा अच्छा फीचर्स कैसे दे रहा है।
Techno Pova 7 Pro Specifications:
डिस्प्ले:
Techno Pova 7 स्मार्टफोन पर 6.78 इंच का एक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, और इस फोन पर 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है जिससे कि आप हैवी गेम आराम से खेल सके, और तो और इस फोन पे 4500 नेट्स का पीक ब्राइटनेस दिया गया है, मतलब आप इस फोन को कड़ी धूप में भी आराम से यूस कर सकते हो।
परफोर्मेंस:
इस फोन का परफोर्मेंस बोले तो झक्कास, क्यूंकि इस फोन पर Dimensity 7300 Ultimate का प्रोसेसर उपयोग किया गया है, जिससे आप बिना रोके दिनभर गेम खेल सकते है। क्यूंकि इस पर ओक्टा-कोरे CPU और इसपर लगाया गया Mali-615 MC2 GPU आपको रोकने का मौका नहीं देगा।
और ये फोन 5G सपोर्ट भी करता है।
यह फोन आपको IP64 रेटिंग के साथ देखने को मिलेगा जिससे कि आपका फोन धूल और छोटी छोटी पानी की बूंद से बचा रहेगा।
रेम और स्टोरेज:
यह स्मार्टफोन पर आपको 8GB से 12GB रेम, और 128GB से लेकर 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा।
कैमरा:
यह फोन आपको डुअल कैमरा सेटअप के साथ देखने को मिलेगे जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP वाइड एंगल लेंस और दूसरा 8MP का कैमरा देखने को मिलेगा। सामने के साइड में आपको सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा दिया है। जिससे आप 4K 30fps के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।
बैटरी:
Tecno Pova 7 Pro स्मार्टफोन पर एक दमदार 6000mAh का बैटरी दिया है, जो आपको बिना चार्ज किए पूरा दिन निकल देगा। और इस दमदार बैटरी को चार्ज करने के लिए 45W का फास्ट चार्जर दिया है। जो आपको आधा घंटा में 50% चार्ज करके देगा, और तो और ये फोन वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है, इस फोन पर आपको 30W का वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
Techno Pova 7 Pro Price in India:
Techno Pova 7 Pro स्मार्टफोन दो अलग वेरिएंट में आती है,
- 8GB/128GB : इस वेरिएंट का कीमत Rs.16,999/-
- 12GB/256GB : इस वेरिएंट का कीमत Rs.19,999/-
इस फोन पर दिया गया फीचर्स के हिसाब से इस फोन का कीमत ठीक ठाक ही है।
Conclusion:
Techno Pova 7 Pro: आप अगर कम कीमत पर बहुत सारे फीचर्स वाला फोन ढूंढ रहे हो तो आप एकबार इस फोन चेकआउट कर सकते हो, क्यूंकि इस फोन पर बहुत सारे अच्छे अच्छे फीचर्स दिया है जो आपको डेली लाइफ के लिए जरूरत है।
इसे भी पढ़ें: